Shreyas Iyer, after performing consistently in past one year, is pretty confident that he has put to rest the lingering debate about India's number four slot in white ball cricket. Iyer scored 217 runs in the series -- the most by an Indian No 4 in a three-match bilateral series against New Zealand. Having missed out of the World Cup, Iyer was recalled for the Caribbean tour as he struck back-to-back half-centuries at No 5 in Port of Spain in their 2-0 win.
युवराज सिंह के जाने के बाद टीम इंडिया को चार नंबर का सही बल्लेबाज नहीं मिला. कई खिलाड़ियों को चौथे नंबर के पोजीशन पर आजमाया गया. पर कोई खुद को इस नंबर पर स्थायी रूप से साबित नहीं कर पाया. बीच में अम्बाती रायडू को लगातार चौथे नंबर पर उतारा जा रहा था. और वो खुद को साबित भी कर रहे थे. मगर, विश्वकप में उनका चयन नहीं हुआ.और इसके बाद रायडू ने संन्यास को घोषणा भी कर दी थी. पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर को चौथे नंबर पर उतारा जा रहा है. ये विश्वकप के बाद से ऐसा हो रहा है. और वो खुद को इस नंबर पर साबित भी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा था. वनडे में अय्यर भारत की तरफ से लीडिंग रन स्कोरर रहे थे. साथ ही आईपीएल में भी श्रेयस अय्यर कप्तानी के साथ-साथ जलवा दिखा चुके हैं.
#YuvrajSingh #ShreyasIyer #TeamIndia